• Wed. Oct 9th, 2024

राधिका आप्टे खुद की शादी की नहीं है एक भी तस्वीर

Byadmin

Sep 7, 2022

राधिका आप्टे एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्हें आॅफबीट फिल्मों के लिए जाना जाता है। राधिका अब तक फिल्मी परदे का बड़ा चेहरा नहीं बन पाईं पर ये डळळ की सुपरस्टार जरुर हैं। करियर के शुरूआती दिनों में इन्हें कई बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। राधिका को मराठी, अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और मलयालम समेत कई लैग्वेंजेस आती हैं, इसलिए इन्हें बॉलीवुड का पॉलिग्लोट भी कहा जाता है। पॉलिग्लोट यानी जो हर भाषा में माहिर हो। राधिका ने थिएटर से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। इन्होंने फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ये सेक्रेड गेम्स और घाउल जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। वहीं इन्होंने पैडमैन और अंधाधुंध जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। दमदार एक्टिंग की वजह से इन्हें इंटरनेशलन एमी अवॉर्ड के लिए नामिनेट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *