अहमदाबाद
आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2022 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। बता दें कि इससे पहले 2 अगस्त को 10 और 9 अगस्त को 9 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी। इस तरह आम आदमी पार्टी ने चुनाव से तीन महीने पहले ही अपने 29 उम्म्दीवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
जनता के बीच जाने का समय मिलेगा: इटालिया
चुनाव से पहले सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी इटालिया ने आगे कहा – पार्टी इसलिए जल्द से जल्द कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर रही है, ताकि उन्हें जनता के बीच जाने का पर्याप्त समय मिल सके। इसी के चलते पार्टी का प्लान है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही सभी कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी जाए। मुख्यमंत्री के चेहरे का खुलासा बाद में किया जाएगा।