दुबई
भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup) में अफगानिस्तान (IND vs AFG) से मुकाबला कर रही है। दोनों टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है। इस मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया। इसी वजह से केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनके साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत करने उतरे। एशिया कप के शुरुआती मैचों में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले कोहली श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए थे। अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन साल बाद शतक पूरा किया। यह टी20 में उनका पहला और इंटरनेशनल क्रिकेट में 71वां शतक है।
32 गेंदों पर फिफ्टी, 53 पर शतक
विराट कोहली ने 32 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने शुरुआत में पिच पर सेट होने के लिए समय लिया। एक समय वह 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद विराट कोहली ने गियर बदला। पावरप्ले के आखिरी ओवर में मुजीब उर रहमान के खिलाफ 15 रन जड़ दिए। इसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 8वें ओवर में उन्होंने मोहम्मद नबी के खिलाफ छक्का लगाया और अफगानिस्तान पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
उन्होंने 53 गेंदों पर अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक पूरा किया। 19वें ओवर की पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर विराट ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इससे पहले 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक लगाया था। यह उनकी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली शतकीय पारी है। 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से विराट ने अपना शतक पूरा किया। विराट 61 गेंदों पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए।
अफगान फील्डर ने दिया जीवनदान
विराट कोहली को 8वें ओवर में अफगानिस्तान ने जीवदान दिया। कप्तान मोहम्मद नबी की पटकी हुई गेंद को विराट ने मिड विकेट की तरफ उड़ाकर मारा। गेंद सीधे वहां फील्डिंग कर रहे इब्राहिम जादरान के हाथों में गई लेकिन वह गेंद को ठीक से जज नहीं कर पाए। जिसकी वजह से वह उनके हाथ में आकर बाउंड्री के बाहर चली गई। पूर्व भारतीय कप्तान को जीवनदान मिलने के साथ ही 6 रन भी मिले।