• Wed. Oct 9th, 2024

डायमंड लीग जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय बने,रचा इतिहास

 ज्यूरिख

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी है. नीरज चोपड़ा ने 88.44  मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ डायमंड लीग फाइनल जीत लिया है. नीरज यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. नीरज ने इससे पहले साल 2017 और 2018 में भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, जहां वह क्रमशः सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे. लेकिन अबकी बार नीरज ने डायमंड ट्रॉफी जीतकर एक और कामयाबी हासिल कर ली.

ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग फाइनल में नीरज की शुरुआत खराब रही और उनका पहला थ्रो फाउल रहा. फिर दूसरे प्रयास उन्होंने 88.44 मीटर दूर भाला थ्रो करके प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों पर बढ़त बना ली. तीसरे प्रयास में नीरज ने 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका.

डायमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच 86.94 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे और जर्मनी के जूलियन वेबर (83.73) तीसरे नंबर पर रहे. नीरज ने 2021 में ओलंपिक स्वर्ण, 2018 में एशियाई खेलों का स्वर्ण, 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, 2022 में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का रजत पदक जीता है. उनकी ख्वाहिश डायमंड ट्रॉफी जीतने की थी, जो अब पूरी हो गई है.

ऐसे बनाई थी फाइनल में जगह

नीरज चोपड़ा ने 2022 में डायमंड लीग के केवल 2 लेग में भाग लिया. इस दौरान लुसाने लेग में जीत और स्टॉकहोम में दूसरा स्थान हासिल करके उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी. नीरज 15 प्वाइंट्स के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. जैकब वाडलेच (4 इवेंट्स में 27), जूलियन वेबर (3 इवेंट्स में 19) और एंडरसन पीटर्स (2 इवेंट्स में 16) ने टॉप-3 पॉजिशन पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था.

हालांकि वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स चोट के चलते फाइनल्स नहीं खेल पाए. प्रत्येक एथलीट को डायमंड लीग के एक लेग में पहले स्थान पर रहने के लिए 8 अंक, दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे स्थान पर रहने के लिए 6 और चौथे स्थान पर रहने के लिए 5 अंक दिए जाते हैं.

डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन:

पहला प्रयास – फाउल
दूसरा प्रयास – 88.44 मीटर
तीसरा प्रयास- 88.00 मीटर
चौथा प्रयास- 86.11 मीटर
पांचवां प्रयास- 87.00 मीटर
छठा प्रयास- 83.60 मीटर

चोट के चलते CWG गेम्स में नहीं खेले थे नीरज

नीरज ने इस साल जुलाई महीने में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में 88.13 मीटर के थ्रो से ऐतिहासिक रजत पदक जीता था. उस मुकाबले के दौरान ही नीरज को ग्रोइन इंजरी हो गई थी. इसके बाद मेडिकल टीम ने नीरज चोपड़ा को चार-पांच हफ्ते के आराम की सलाह दी थी जिसके बाद उन्होंने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से हटने का फैसला किया था. नीरज इंजरी से उबरने के लिए जर्मनी में रिहैबिलिटेशन  के दौर से गुजरे जिसके बाद उन्होंने धमाकेदार कमबैक किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *