जगदलपुर
बस्तर विश्वविद्यालय में प्रवेश के तीसरे चरण की प्रक्रिया खत्म होने के बाद विवि ने गुरुवार को चौथे चरण की अधिसूचना जारी कर दी। इसके तहत छात्र एलएलबी और बीएड पाठ्यक्रम के अलावा स्नातक और डिप्लोमा कोर्स के लिए 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से 19 सितंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। बस्तर विवि के अंतर्गत संचालित कॉलेजों और विवि के अध्ययन शालाओं में संचालित कई कोर्स में अभी भी सीट खाली हैं, तो छात्र इन सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ही चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह जानकारी विवि के पीआरओ और सहायक कुलसचिव सीएल टंडन ने दी है।