• Wed. Oct 9th, 2024

PM पद के ल‍िए ममता, नीतीश, राहुल और केसीआर के नामों को ओवैसी ने किया ख़ारिज

हैदराबाद
 ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को हटाकर देश में ख‍िचड़ी हुकूमत की वकालत की है। ओवैसी ने कहा क‍ि लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी से वन टू वन मुकाबला करके हराना मुश्‍क‍िल है। इससे सीधे बीजेपी को ही फायदा होगा। मोदी के चेहरे के पीछे छ‍िपकर उसके सारे उम्‍मीदवार जीत जाते हैं। इसके ल‍िए सभी का एक साथ आना होगा। क्‍योंक‍ि बीजेपी के चुनाव मैदान में उतरने का तरीका ही अलग है। बीजेपी से मुकाबले के ल‍िए हमें लोकसभा की सभी 540 सीटों लड़ना होगा।

असदुद्दीन ओवैसी ने बातचीत के दौरान नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ी बात कही। ओवैसी ने कहा क‍ि नीतीश कुमार गोधरा कांड के वक्त रेल मंत्री थे तब उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। 2002 के दंगों के समय वे बीजेपी के साथ थे। इसके बाद नीतीश ने बीजेपी के साथ सरकार भी बनाई है। फिर उन्होंने 2015 में बीजेपी का साथ छोड़ दिया। 2017 में एक बार फिर मोदी के साथ चले गए। अब एक बार फिर बीजेपी से जुदा हो गए। ओवैसी ने कहा क‍ि नीतीश कुमार कहां ठहरेंगे यह क‍िसी को मालूम नहीं है।

'नीतीश कहां ठहरेंगे क‍िसी को मालूम नहीं'
ओवैसी ने कहा क‍ि नीतीश कुमार आज विपक्ष को एकजुट करने की कोश‍िश कर रहे हैं। लेक‍िन कल कहां ठहरेंगे यह क‍िसी को मालूम नहीं है। ओवैसी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा क‍ि मोदी से एक साथ मुकाबला करना होगा। यह मुकाबला सरकार की ओर से क‍िए गए कामों के आधार पर होना चाह‍िए। उन्‍होंने कहा क‍ि इसके उलट अगर हम अलग-अलग होकर मोदी से मुकाबला करेंगे तो वे मुगलों और नेहरू के पीछे छ‍िप जाएंगे। उन्‍होंने कहा क‍ि बीजेपी से सवाल करना होगा क‍ि कैसे चीन हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा है?

व‍िपक्ष का प्रधानमंत्री कौन होगा?
क्‍या असदुद्दीन ओवैसी प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार होंगे… इस सवाल पर ओवैसी ने कहा क‍ि यह कभी नहीं हो सकता है। मोदी के ख‍िलाफ क‍िसी को प्रधानमंत्री के सवाल पर ओवैसी ने कहा क‍ि सबकी सरकार बननी चाह‍िए। जैसे पहले के समय में रहती थी। सभी प्रदेशों को मौका म‍िलता था। ओवैसी ने प्रधानमंत्री पद के ल‍िए ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, राहुल गांधी और केसीआर के नामों को खार‍िज कर द‍िया। हालांक‍ि उन्‍होंने अपनी तरफ से नया नाम भी नहीं बताया।

बीजेपी की बी टीम कहे जाने पर क्‍या बोले ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में नीतीश के साथ जाने पर कहा क‍ि उनकी पार्टी ने बिहार की जनता के ल‍िए ऐसा क‍िया। क्‍योंक‍ि हमें बीजेपी को हर हाल में सत्‍ता तक पहुंचने से रोकना है। बीजेपी की बी टीम कहे जाने पर ओवैसी ने कहा क‍ि कोई कुछ भी कह सकता है। हमारी पार्टी का एजेंडा अपना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *