• Mon. Sep 16th, 2024

सफाईकर्मी के साथ दवा कारोबारी ने की अभद्रता व मारपीट

Byadmin

Sep 10, 2022

ग्वालियर

नगर निगम के सफाई कर्मचारी के साथ ड्यूटी के दौरान दवा कारोबारी और उसके दो साथियों द्वारा अभद्रता व मारपीट कर दी गई। यही नहीं उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। थाने पहुंचे पीड़ित सफाईकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

गुड़ा निवासी रवि करोसिया नगर निगम में सफाई कर्मचारी है, जो वर्तमान में उपनगर ग्वालियर स्थित क्षेत्रिय कार्यालय क्रमांक-4 में पदस्थ है। रोजाना की भांति बीती सुबह वह किला गेट इलाके में साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान समीप ही मेडिकल स्टोर संचालित करने वाला कौशल वर्मा अपने दो अन्य साथियों को लेकर वहां पहुंचा, जो उससे कहने लगा कि तू यहां सफाई क्यों करता है, इससे धूल उड़ती है। इस पर रवि ने कहा कि मेरी नौकरी है, इसलिए सफाई तो मुझे करना ही पड़ेगी। उसकी बात सुन रवि व उसके साथी भड़क गए। जिन्होंने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर डाली। यही नहीं जाते हुए वह उसे धमकी भी दे गए, कि यदि दोबारा यहां नजर आया, तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद घबराए सफाईकर्मी ने थाने पहुंचकर शिकायत की। जिस पर पुलिस द्वारा कौशल व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ धारा 353, 294, 323, 506 व 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *