भोपाल
संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने जगतगुरु आदि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज करोड़ों सनातन हिन्दुओं की आस्था के ज्योति स्तंभ थे। अद्वैत वेदांत के प्रवर्तक, महान दार्शनिक, मानवता के मार्गदर्शक और धार्मिक सद्भाव के प्रेरणास्त्रोत के जाने से सनातन संस्कृति में जो शून्य उत्पन्न हुआ है उसे कभी भरा नहीं जा सकेगा।