• Mon. Sep 16th, 2024

मूसलाधार बारिश से निगम क्षेत्र के निचली बस्तियों में पानी भरा

Byadmin

Sep 12, 2022

जगदलपुर
बस्तर जिले में मूसलाधार बारिश से निगम क्षेत्र अंर्तगत शहर के गंगानगर, गांधीनगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सनसिटी, अम्बेडकर वार्ड के निचली बस्तियों के घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गणपति रिसॉर्ट के आगे गोरियाबहार नाला का पुल पानी में डूब गया है। आगामी 24 घंटे के लिए बस्तर जिले में आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके प्रभाव से बीती रात भर हुई जोरदार बारिश के बाद आज दिन में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी रहा।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चन्द्रा के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र प्रबल होकर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी-उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश-दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर पहुंचने के कारण बस्तर में भारी बारिश हो रही है। संभाग में कुछ जगहों पर आगामी 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *