भोपाल
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को सुबह निवास कार्यालय से डेंगू और मलेरिया जन-जागरूकता रथ को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि डेंगू और मलेरिया मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है। लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि डेंगू और मलेरिया के मच्छर पैदा नहीं हों। इसके लिये मलेरिया विभाग द्वारा दी गई जानकारी का अनुसरण करें। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।