• Tue. Sep 26th, 2023

जैतगिरी में नवाखानी जोहार भेंट कार्यक्रम में शामिल हुए बस्तर विधायक व सांसद

Byadmin

Sep 18, 2022

जगदलपुर
बकावंड ब्लाक के जैतगिरी में नवाखानी जोहार भेंट कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष विधायक लखेश्वर बघेल, बस्तर सांसद दीपक बैज एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य के मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस दौरान 37 ग्राम पंचायत के ग्रामीण के साथ जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल, जानकी सेठिया, माता पुजारी जैतगिरी, दिनेश यदु, जगमोहन बघेल, शिवराम बिसाई, आशीष मिश्रा,धनुर्जय कश्यप, समलू कश्यप, जिला पंचायत सदस्यगण, सभी जनपद सदस्य बकावंड, सभी सरपंच बकावंड, कार्यकर्तागण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

बस्तर सांसद दीपक बैज ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की जम कर तारीफ करते हुए कहा कि बस्तर में बारह महीने त्योहार है। आमूस, हरियाली, नवाखानी दीपावली, दीयारी, मेला मंडई इस तरह से बारह महीने हमरा त्योहार है। इन त्योहार को मनाने के लिए हमारी सरकार ने त्योहार में अवकाश देकर छत्तीसगढ़ सहित बस्तर की संस्कृति को संजोए रखा है। उन्हाने कहा कि बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जब से विधायक बने हैं तब से लगातार नवाखानी त्यौहार मनाते आ रहे हैं, और आपक। क्षेत्र के लिए बेहतर काम कर रहे हैं तो ऐसे विधायक क्षेत्र में रहने से क्षेत्र का विकास होता है। साथ ही छत्तीसगढ़ की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में बेहतर रूप से कार्य कर रही है जिससे बस्तर को लाभ मिलता दिख रहा है। आने वाले समय में फिर से अपने विधायक को जिताना है और सरकार भी बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *