रायपुर
कन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा भारत ई मार्ट सेमीनार का आयोजन 20 सितम्बर को सुबह 11:30 बजे होटल आदित्य में किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल होगें एवं विशेष अतिथि कैट के राष्ट्रीय सचिव एवं संयोजक युवा विंग सुमीत अग्रवाल होगें।
कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के द्वारा छत्तीसगढ़ के व्यापारियों के लिए भारत ई मार्ट मे अपने व्यापार का नि:शुल्क आॅनलाइन व्यापार शुरू करने हेतु सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें आगे कहा कि सेमीनार में कैट दिल्ली की टीम द्वारा व्यापारियों को विस्तृत जानकारी दी जायेगी। कैट सी. जी. चैप्टर प्रदेश के सभी व्यापारियों से अनुरोध करती है कि उपरोक्त सेमीनार मे उपस्थित होकर भारत ई मार्ट मे अपने व्यापार का नि:शुल्क आॅनलाइन शुरू करने जानकारी का लाभ लेवें। भारत ई मार्ट मे अपने व्यापार का नि:शुल्क आॅनलाइन शुरू करना व्यापारियों के लिए एक स्वर्णीम अवसर है। इसका लाभ अवश्य उठायें।