• Fri. Sep 22nd, 2023

अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामार जब्त की लाखों की शराब

Byadmin

Sep 19, 2022

नर्मदापुरम्
आबकारी  एवं पुलिस की  पिपरिया क्षेत्र में अवैध शराब  के विरुद्ध संयुक्त  कार्यवाही 60 बल्क लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब  एवं  4200 किलो ग्राम महुआ लाहान जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 34 लाख 5000 रुपए आंकी गई है।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत दिनांक 18/09/22 जिला आबकारी दल  एवं पुलिस थाना  स्टेशन रोड पिपरिया की टीम द्वारा सूचना के आधार पर कुचबंदिया मोहल्ला  में अलग अलग स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई। जिसमें   60 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब 4200 किलोग्राम महुआ लाहन  जप्त कर मौके पर आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम  की 1915 की  धारा 34 (1) के तहत   कार्यवाही कर गिरफ्तार किया। आबकारी दल द्वारा अवैध शराब कुल 10 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए।

जप्त सामग्री अनुमति कीमत 3 लाख 45 हजार रुपए आंकी गई है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी विनोद सल्लाम, थाना प्रभारी निकिता विल्सन, आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पावर, राजेश साहू, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, हेमंत चौकसे, आबकारी आरक्षक चौरे, मदन रघुवंशी, आरडी शर्मा, राजेश गौर अखंडे आदि शामिल रहे। नर्मदापुरम आबकारी विभाग की शराब माफिया के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

कार्रवाई जारी रहेगी
अवैध शराब के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब निर्माता और विक्रेता कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा।
अरविंद सागर, जिला आबकारी अधिकारी, नर्मदापुरम्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *