धार
धार शहर में गोवंश में लंपी वायरस का खतरा दस्तक दे चुका है, जिससे कुछ गायों को की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु भी हो चुकी है । इस बीच पशु सेवा करने वाले अपने स्तर पर राहत देने की भी कोशिश कर रहे हैं । जिसके लिए पिछले 3 दिनों से धार शहर में ऑटो से जागरूकता अभियान चलाया गया तथा संबंधित जानकारी के पांपलेट भी बांटे जा रहे हैं । प्रकृति वात्सल्य पशु सेवा संस्थान समिति (गौशाला) संचालिका विजय शर्मा एवं विजय अग्रवाल ने बताया की हमें धार शहर के हर नागरिक तक यह संदेश पहुंचाना बहुत जरूरी है की गायों को बिल्कुल भी सड़कों पर खुला ना छोड़ा जाए, लंपी वायरस लक्षण के बारे में जानकारी रखी जाए, संक्रमण होने पर इलाज के लिए तुरंत पशु चिकित्सक को दिखाया जाए एवं लंपी वायरस ग्रसित गाय को पूर्णतः अलग रखा जाए ।
इन्होंने बताया किया बीमारी का इलाज संभव है बस गायों को पर्याप्त भोजन पानी दिया जाए एवं इलाज कराया जाए । यहां उल्लेखनीय है की लंबी वायरस बीमारी सिर्फ गायों से गायों में ही फैल रही है एवं इससे मानव को कोई खतरा नहीं है । अवेयरनेस में सहयोग संस्था सदस्य पंकज एवं लखन ने किया