• Fri. Sep 22nd, 2023

आईटीआई दीक्षांत समारोह 20 सितम्बर को

Byadmin

Sep 19, 2022

भोपाल
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायें, उद्योगों को प्रशिक्षित कुशल जन शक्ति की आपूर्ति कर देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आईटीआई उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनके समर्पित प्रयासों के लिये सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से 20 सितम्बर 2022 को राज्य स्तरीय आईटीआई दीक्षांत समारोह होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में सुबह 10 बजे मेरिट अनुसार 10 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र, प्लेसमेंट/इंटरनेशनल एवं प्लेसमेंट प्राप्त एप्रेंटिस एवं स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने वाले 5-5 प्रशिक्षणार्थियों तथा राज्य स्तर पर प्लेसमेंट के लिये उत्कृष्ठ कार्य करने वाले दो प्लेसमेंट अधिकारियों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए प्रतिवर्ष आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के लिये दीक्षांत समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहली बार 20 सितम्बर को प्रदेश के सभी शासकीय एवं निजी आईटीआई में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पूरे प्रदेश ने अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा में उत्तीर्ण 71 हजार 838 आईटीआई छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण-पत्र वितरित किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *