• Mon. Dec 11th, 2023

श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुवक सहकारी संस्था मर्यादित नौगांव धार की साधारण सभा संपन्न

Byadmin

Sep 19, 2022

धार
श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुवक साख सहकारी संस्था मर्यादित नौगांव, धार की 20 वीं वार्षिक साधारण सभा दिनांक 18 सितंबर 2022 को संस्था अध्यक्ष गेंदालाल टाकोलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई है। जिसमें मुख्य अतिथि दिलीप मर्मट प्राचार्य मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ प्रशिक्षण केंद्र इंदौर, विशेष अतिथि जितेंद्र चौहान डायरेक्टर धारेश्वर हॉस्पिटल धार एवं मुकेश मकवाना अध्यक्ष श्री गुजराती रामी माली समाज नौगांव, धार तथा संस्था संचालक मंडल एवं संस्था सदस्यों की उपस्थिति में सभा का आयोजन किया गया।

 मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया । संस्था अध्यक्ष गेंदालाल टाकोलिया ने स्वागत भाषण एवं संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा संस्था की प्रगति पर समस्त संचालक मंडल एवं संस्था के 1900 माननीय सदस्यों को बधाई दी गई। संस्था संरक्षक जगदीशचंद्र परमार सर ने संस्था की उन्नति एवं आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला। संस्था प्रबंधक रामप्रसाद राम हारोड़ वर्ष  2021  22 का आय व्यय पत्रक एवं प्रस्तावित बजट 2022  23 का वाचन किया। मुख्य अतिथि दिलीप मर्मट ने अपने उद्बोधन में सहकारिता के उद्देश्य एवं नियमों से अवगत कराया एवं सदस्यों के अधिकार, संचालकों के अधिकार से अवगत कराया और संस्था की प्रगति पर प्रकाश डाला एवं संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की । विशेष अतिथि जितेंद्र चौहान द्वारा संस्था की कार्य योजना की प्रशंसा की। संस्था सचिव लक्ष्मीनारायण चावड़ा द्वारा अपने उद्बोधन में सहकारिता में नवाचार मैं सदस्यों को नहीं संस्थाओं का गठन जैसे पर्यटन, परिवहन, श्रमिक, सेवा प्रदाता, स्वास्थ्य समिति, औद्योगिक संस्था जैसी समस्त प्रकार की समितियों के गठन की जानकारी प्रदान की। समाज अध्यक्ष मुकेश मकवाना ने संस्था की उन्नति पर समस्त संचालक मंडल को बधाई दी। मेधावी विद्यार्थियों एवं राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों, उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। संस्था कर्मचारियों को एक माह का बोनस दिया गया। संस्था के सात सदस्यों का स्वर्गवास होने से साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

 आयोजित साधारण सभा में बाबूलाल चौहान संयोजक, घनश्याम मकवाना उपाध्यक्ष, राजेश हारोड़ उपाध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण चावड़ा सचिव, मोहनलाल डोडिया पहलवान उप कोषाध्यक्ष, जयराम हारोड़ उपभोक्ता भंडार प्रतिनिधि, कैलाश चंद्र हारोड़ बैंक प्रतिनिधि, मनोहर सिंह चावड़ा विधि सलाहकार, संचालक ओमप्रकाश हारोड़, प्रियंका मकवाना, संस्था कर्मचारी लक्ष्मीकांत परमार, महेंद्र चौहान, शंकर लाल परमार एवं संस्था के सदस्य एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष राजेश हारोड़ एवं संचालक ओमप्रकाश हारोड़ द्वारा किया गया। आभार संस्था सचिव लक्ष्मीनारायण चावड़ा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *