• Thu. Sep 21st, 2023

एंडटीवी की नई पेशकश ‘दूसरी मां’

Byadmin

Sep 19, 2022

मुंबई

एंडटीवी की नई पेशकश ‘दूसरी मां’ के साथ इस हफ्ते की शुरूआत धमाकेदार रहेगी। इस शो का प्रसारण मंगलवार से शुरू होगा और इसमें नेहा जोशी यशोदा की, आयुध भानुशाली कृष्णा की और मोहित डग्गा अशोक की मुख्य भूमिकायें निभा रहे हैं। इस हफ्ते ‘दूसरी मां’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ के किरदार मुश्किल हालात में फंसे नजर आएंगे। ‘दूसरी मां’ के बारे में यशोदा ने कहा, कृष्णा (आयुध भानुशाली) अपनी मां माला (निधि उत्तम) को ढूंढ रहा है, जिसका कैंसर का इलाज चल रहा है। एक सामाजिक कार्यकर्ता यशोदा (नेहा जोशी) बस दुर्घटना में जीवित बचे लोगों की मदद के लिये उसी अस्पताल में पहुंचती है।  ‘भाबीजी घर पर हैं’ के बारे में बताते हुये विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘अनीता भाबी’ (विदिशा श्रीवास्तव) को उनकी ब्यूटी क्रीम के लिये वर्ल्ड ब्यूटी आर्गेनाइजेशन से अप्रूवल मिल जाता है। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के बारे में बताते हुये कटोरी अम्मा ने कहा, हप्पू (योगेश त्रिपाठी) बच्चों से नाराज है, क्योंकि उन्होंने उसे बताये बिना उसकी जेब से 100 रुपए निकाल लिये हैं। मास्टर जी बच्चों के शरारती स्वभाव की शिकायत करते हैं, जिससे परेशान होकर कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) बच्चों की परवरिश को लेकर राजेश (कामना पाठक) से सवाल करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *