• Thu. Sep 21st, 2023

5,000 रुपये तक की छूट के साथ ख़रीदे Nothing Phone 1

Byadmin

Sep 20, 2022

नई दिल्ली

Nothing Phone 1 को एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन की सेल शुरू हो गई है। इस पर 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के ग्राहक इस स्मार्टफोन की खरीद पर 10 प्रतिशत की इंस्टैंट छूट ले सकते हैं। इसके साथ ही 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। देखा जाए तो यह Nothing Phone 1 को खरीदने का सुनहरा मौका है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें Android 12, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ SoC, 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

Nothing Phone 1 की नई कीमत:
फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। इस फोन को EMI के तहत भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको हर महीने न्यूनतम 1,214 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद यूजर्स को यह फोन क्रमश: 17,999 रुपये और 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Nothing Phone 1 के फीचर्स:
इसमें 6.55 इंच का OLED फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ SoC के साथ आता है। यह फोन Android 12 पर चलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी दिया गया है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड चार्जिंग, 15W Qi वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *