भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गायत्री परिवार के संस्थापक आध्यात्मिक लेखक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की 111वीं जयंती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि -दूसरों को पीड़ा न देना मानव धर्म है-आचार्य। धर्म, अध्यात्म, सेवा के माध्यम से शुभत्व के अखण्ड दीप को देदीप्यमान करने वाले गायत्री परिवार के संस्थापक, आचार्य श्रीराम शर्मा जी की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं। आपकी अमूल्य शिक्षाओं के पुष्प सर्वदा मानव धर्म को सुवासित करते रहेंगे।