• Mon. Dec 11th, 2023

इमरान हाशमी पर कश्मीर में हुई पत्थरबाजी, शूटिंग के बाद बाजार में निकले थे घूमने

Byadmin

Sep 20, 2022

बॉलीवुड एक्टर्स को कई बार शूटिंग के दौरान काफी परेशानियों, हंगामों और हिंसा का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ एक्टर इमरान हाशमी के साथ कश्मीर में हुआ है। इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म के लिए कश्मीर के पहलगाम में शूटिंग कर रहे थे। उसी समय कुछ शरारती लोगों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालांकि इस पत्थरबाजी में इमरान को चोट नहीं आई है। इमरान इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की कश्मीर में शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग करने के बाद वह अपने फिल्म की यूनिट के कुछ लोगों के साथ बाजार में घूमने निकले थे। तभी कुछ लोगों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस मामले में पहलागाम पुलिस स्टेशन में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इमरान हाशमी पहलगाम से पहले 14 दिन इसी फिल्म की शूटिंग श्रीनगर में भी कर चुके हैं। फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ एक बीएसएफ जवान की कहानी है जिसकी ड्यूटी पाकिस्तान से लगी सीमा पर है। इस फिल्म के अलावा इमरान हाशमी जल्द ही सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में विलन के रोल में भी नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *