• Sat. Dec 2nd, 2023

जनसेवा पखवाड़े में जनकल्याण के कार्यक्रम आयोजित करें – कलेक्टर

Byadmin

Sep 20, 2022

रीवा
जिले भर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जनसेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के प्रत्येक दिवस में अलग-अलग विभागों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को जनसेवा पखवाड़े के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जनसेवा पखवाड़े में अधिकारी जन सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें। पखवाड़े में 20 सितम्बर को स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा। सभी कार्यालय प्रमुख स्वच्छता दिवस में अपने कार्यालय में विशेष साफ-सफाई कराएं। कूलरों तथा मटकों का पानी साफ कराएं। अनुपयोगी सामग्री को अपलेखित करने की कार्यवाही करें। सभी नगरीय निकाय प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की विशेष साफ-सफाई कराएं। आयुक्त नगर निगम इस दिन वेकंट भवन परिसर की विशेष साफ-सफाई कराएं।
    
कलेक्टर ने कहा कि 22 सितम्बर को लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को सम्मानित करें। महिला एवं बाल विकास विभाग 26 सितम्बर को जिला स्तर पर स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता आयोजित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास इसके पूर्व परियोजना स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करके उसमें चुने हुए शिशुओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल करें। ये सभी कार्यक्रम नगर गौरव दिवस तथा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित किए जाएंगे। नवकरणीय ऊर्जा तथा ऊर्जा विभाग द्वारा 23 सितम्बर को ऊर्जा साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व सभी शिक्षण संस्थाओं में ऊर्जा साक्षरता कार्यक्रम आयोजित करें। इसी तरह 24 सितम्बर को जिला स्तरीय तथा खण्ड स्तरीय अधिकारियों के दल द्वारा सभी छात्रावासों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर छात्रावासों की व्यवस्थाओं में सुधार के प्रयास किए जाएंगे।
    
जनसेवा पखवाड़े में 27 सितम्बर को गौशालाओं में गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उप संचालक पशुपालन सभी गौशालाओं में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आवश्यक प्रबंध करें। पखवाड़े में 29 सितम्बर को उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के सफल और असफल हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पखवाड़े के अंतिम दिन महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर को राजस्व विभाग द्वारा स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। सभी अधिकारी जनसेवा पखवाड़े में निर्धारित कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित कर फोटोग्राफ सहित इसके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *