• Thu. Sep 21st, 2023

SP को सस्पेंड करने के बाद CM ने झाबुआ कलेक्टर को हटाया

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ कलेक्टर को हटा दिया है। सोमवार को सीएम झाबुआ के दौरे पर गए थे। वहां जनता ने योजनाओं में देरी, रिश्वतखोरी सहित तमाम शिकायतें की थीं। इसके बाद आज सुबह सीएम ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल नए कलेक्टर की पदस्थापना का आदेश जारी नहीं हुआ है।

 

बता दें, इसके एक दिन पहले ही CM ने झाबुआ जिले के SP अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया था। दरअसल, SP ने रविवार रात मदद मांगने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र से फोन पर गालीगलौज की थी। सोमवार को इसी बातचीत का ऑडियो सामने आया, जिसके बाद सीएम ने वर्चुअल मीटिंग बुलाकर DGP को झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश दिए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *