• Mon. Sep 16th, 2024

जबलपुर से कानपुर और एलटीटी के 7 अक्टूबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

भोपाल
 मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए काम की खबर है।कटनी-बीना रेल खण्ड में तीसरी लाइन को जोड़ने के कारण नरियावली स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते भोपाल से होकर जाने वाली 4 ट्रेन रद्द कर दी गईं हैं, जबकि 12 ट्रेन के रूट बदले गए हैं।

 

त्यौहार सीजन पर जबलपुर रेल मंडल ने जबलपुर से कानपुर और एलटीटी जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।7 अक्टूबर से स्पेशल गाड़ी संख्या 04151/04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल के बीच आठ-आठ ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर व इटारसी स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी।

ऐसा रहेगा रूट

    गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 3.45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज 4.10 बजे, सतना 9.5 बजे, कटनी 10.20 बजे, जबलपुर 23.30 बजे अगले दिन इटारसी 3.25 बजे, भुसावल 8 बजे और 2.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04151 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 5.15 बजे प्रस्थान कर भुसावल 9 बजे अगले दिन इटारसी 2.55 बजे, जबलपुर 6.15 बजे, कटनी 7.25 बजे, सतना 8.40 बजे, प्रयागराज 12.40 बजे और 3.25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।

नवंबर में इंदौर से चलेगी स्वदेश दर्शन ट्रेन

जबलपुर से जाएगी यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन(आईआरसीटीसी) द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 10 नवंबर को इंदौर स्टेशन से प्रारंभ होकर रानी कमलापति एवं जबलपुर स्टेशनों से होते हुए पुरी, गंगासागर के साथ कामाख्या यात्रा के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

    गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 24 सितंबर से 26 सितंबर तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।।

    गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 23 सितंबर से 26 सितंबर तक एवं गाड़ी संख्या 22162 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 24 सितंबर से 27 सितंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इनके रूट बदले

    25 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर और 23 सितंबर को गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जाएगी।

    23, 24 एवं 25 सितंबर 2022 को अपने प्रारमभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- कटनी-जबलपुर- इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी।

    23, 24 एवं 25 सितंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जाएगी।

    24 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य के लिए चलेगी।

    23 सितंबर को सपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद -दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य के लिए चलेगी।

    24 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी स्टेशन और 26 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी।

    24 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02186 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी  और गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *