• Fri. Sep 22nd, 2023

रश्मिका मंदाना ने क्रॉप टॉप और जींस पहनकर कराया बोल्ड फोटोशूट

Byadmin

Sep 21, 2022

फिल्म गुडबाय में नजर आने वाली रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है’ इसमें उन्हें डिजाइनर क्रॉप टॉप और लाल कलर की पैंट पहने हुए देखा जा सकता है’ इसके अलावा उनके बाल खुले हुए हैं’ उन्होंने ज्वेलरी भी पहन रखी है और वह बोल्ड अंदाज में पोज देती हुईं नजर आ रही है’ रश्मिका मंदाना ने तस्वीरें शेयर करते हुए गुडबाय का हैशटैग लगाया है’ इसके अलावा उन्होंने एक लाल कलर के दिल और एक डांसिंग गर्ल की इमोजी शेयर की है’ रश्मिका मंदाना की तस्वीरों को 1 घंटे में 8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं’ वहीं उनकी तस्वीरों पर 7000 के लगभग कमेंट किए गए हैं’ फैंस ने तस्वीरों पर आॅसम, वाओ, ब्यूटीफुल, फायर, जो रश्मिका से जले जरा साइड से चलें, कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है, माय लव जैसे कमेंट किए हैं’ रश्मिका मंदाना जल्द फिल्म गुडबाय में नजर आएंगी’ इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन की अहम भूमिका है’ इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है’ यह फिल्म जल्द जल्द रिलीज होने वाली है’ रश्मिका मंदाना इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू भी कर रही हैं’ वह इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं’ रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश भी कहा जाता है’ दरअसल वह काफी ज्यादा पॉपुलर है’ उन्हें इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 33 लाख लोग फॉलो करते हैं’ वह अक्सर अपने फैंस से चर्चा भी करती हैं’ रश्मिका मंदाना का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है’ वह दक्षिण की कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी है’ इसके अलावा वह जल्द कई कलाकारों के साथ काम करती नजर आएंगी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *