नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार दोपहर में शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर जारी है। आसमान में इस कदर घने बादल छाए कि कई इलाकों में दोपहर में ही अंधेरा छा गया। बारिश के चलते लोग छतरियों का सहारा लेते हुए नजर आए। अगले कुछ दिनों तक इसी तरह छतरियों की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि आगामी पांच दिनों तक बारिश होने के आसार हैं।
जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
उधर, बुधवार सुबह से छाए बादल कई इलाकों में बरसे, जिससे गर्मी और उमस से और राहत मिली है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आगामी पांच दिनों के दौरान इसी तरह बारिश होती रहेगी।
दिल्ली के साथ एनसीआर में भी हुई बारिश
बुधवार को सुबह से छाए बादल दोपहर होते-होते आखिरकार बरस पड़े। गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत कई अन्य शहरों में हल्की बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि हल्की बारिश का यह सिलसिला शाम तक जारी रह सकता है।