• Fri. Sep 22nd, 2023

पुलिया में डूबने से महिला की मौत, बालकिशन विश्वकर्मा

Byadmin

Sep 21, 2022

छतरपुर
 थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुनवाहा में मंगलवार की शाम शोच के लिए गई महिला की पुलिया में डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार केसर अहिरवार उम्र 25 वर्ष  पिता गोविंदा अहिरवार निवासी सुनवाहा जब  बुधवार की शाम 5:00 बजे शौच के लिए घर मे कह कर गई लेकिन एक घंटा व्यतीत होने के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की तभी गांव के लोगों के द्वारा बताया गया कि एक महिला मडी कुआं की पुलिया के पास पानी में मृत अवस्था में डली है मौके पर जब परिवार वाले वहां पहुंचे उन्होंने मृतिका की पहचान अपने बेटी के रूप में की।

घटना की सूचना परिवार द्वारा बमोरी चौकी को दी  इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची मृतिका के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया जहां पोस्टमार्टम कर शव  परिवार के लिए सौंप दिया गया और पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *