धार
धार जिला युवा कांग्रेस के द्वारा स्थानीय कांग्रेस कार्यालय बस स्टेण्ड पर बुथ जोडो युथ जोडो एवं भारत जोडो यात्रा को लेकर जो की श्री राहुल गांधी जी के धार जिले में प्रवेश हेतु यात्रा को लेकर अखिल भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी के सचिव म.प्र. के प्रभारी अखिलेष यादव जी के द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गयी बैठक के पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व वनमंत्री गंधवानी विधायक उमंग सिंघार जी के निर्देष पर सैकडो की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुवे श्री यादव जी को उमंग जी के निवास से काफीले के रूप में बस स्टेण्ड पहुचे ।
श्री यादव जी ने आगामी दिनों में श्री राहुल गांधीजी की यात्रा धार जिले में प्रवेष करने हेतु तैयारी को लेकर एवं बुथ जोडो युथ जोडो अभियान को बुथ स्तर पर पहुचाने के लिये युवाओं को मार्गदर्शन दिया इस अवष्र पर युवा कांग्रेस के प्रदेष सचिव धार जिला सहप्रभारी नरेन्द्र मालवीय जी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष करीम कुरेषी गंधवानी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल बरनाला शहर कांग्रेस अध्यक्ष टोनी छाबडा इन्दौर संभाग मीडिया प्रभारी अखिलेष शर्मा रेवती रमन, राजेष कामदार, गोपाल सोंलकी रिगनोंद, मुकेष मेडा सरदारपुर, उमेष हटिला, श्रवण हटिला, ब्लाक युवा काग्रेस अध्यक्ष भागीरथ डावर तिरला, बाईसीग मण्डलोई बाग , अर्जून गहलोद सरदारपुर, राजेष निगवाल जिराबाद, विधान सभा अध्यक्ष लोकेष यादव, भूपेन्द्र, कमलसिग सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष आंकाक्षा बघेल, दिलसात पटेल, अरूण गर्ग, जिला महासचिव, लखन जाट, राकेष मोलवा, जीवन धाकड, चेतक जाट, निलेष धाकड, बाबुलाल मोलवी, दिलिप मेडा, अमर निगवाल, मोसीन पठान, नन्दू मकवाना, सूरेन्द्र डावर नालछा, करण गोरी माण्डव, कृष्णा पाटीदार दसाई, टिकम वर्मा गंधवानी, षिवम तिवारी, अमजद खान जीराबाद, शाहील खान, निलेष (छोटू), सेकडो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे बैठक का संचालक जिला युवा उपाध्यक्ष श्रीजीत तोमर ने किया आभार युवा नेता रजत सोनी ने माना उक्त जानकारी गोरव प्रजापत ने दी।