न्यूयोर्क
अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में इजाफा किया। यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.75% फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया। साथ ही 2023 तक ब्याज दरों में 4.6 फीसदी तक जाने का अनुमान जताया। दरअसल अमेरिका में महंगाई पिछले 40 सालों के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर है, जिसे काबू में करने के लिए फेडरल रिजर्व लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है।
वॉशिंगटन में दो- दिवसीय बैठक खत्म होने के बाद, फेडरल ओपन मार्केट कमिटी ने फिर दोहराया कि वह महंगाई से जुड़े जोखिमों को लेकर बेहद चौकस हैं। केंद्रीय बैंक ने यह भी दोहराया कि उम्मीद है कि आने वाले समय में ब्याज दरों में बढ़ोतरी टारगेट रेंज के भीतर रहेगी। साथ ही उसने महंगाई को 2 फीसदी पर लाने के अपने उद्देश्य के प्रति से फिर से प्रतिबद्धबता जताई।
यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जैरोम पॉवेल ने बैठक खत्म होने के बाद मीडिया को ब्याज दरों में बढ़ोतरी के फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला एकमत से लिया गया है और इसके साथ ही अब केंद्रीय बैंक का बेंचमार्क फंड रेट बढ़कर 3% से 3.25% के रेंज में पहुंच गया है।