भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन से “विश्वरंग पुस्तक यात्रा” का आज झंडी दिखा कर शुभारम्भ किया। आजादी के अमृत महोत्सव पर आईसेक्ट ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटीज द्वारा आयोजित “विश्वरंग पुस्तक यात्रा” का उद्देश्य भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के योगदान से जनमानस को परिचित कराना है।
बताया गया कि स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही देश की संस्कृति और विरासत को विश्व के मानचित्र पर प्रस्तुत करने वाले रचनाकार, इतिहासकार और वैज्ञानिकों के योगदान को पहचान, यात्रा दिलाएगी। "विश्वरंग पुस्तक यात्रा" में कुल 11 यात्रा होंगी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, चांसलर प्रो. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलपति डॉ. ब्रह्मप्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह, टैगोर विश्व कला और संस्कृति केन्द्र के निदेशक विनय उपाध्याय भी उपस्थित थे।