• Fri. Jun 9th, 2023

दिल्ली: पटाखे बैन का असर आया नजर, दिवाली पर आतिशबाजी में 30% कमी आई; AQI में दिखा बड़ा अंतर

Byadmin

Oct 25, 2022

नई दिल्ली
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में दिवाली पर पटाखे चलाने की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में इस बार 30 प्रतिशत की कमी आई है। इसके साथ ही राजधानी में दिवाली के अगले दिन वायु गुणवत्ता पांच साल बाद सबसे अच्छी रही।

राय ने कहा कि मंगलवार को (दिवाली के बाद) वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 रहा, जबकि पिछले साल यह 462 था। उन्होंने आज 150 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन की शुरुआत की। इससे संबंधित कार्यक्रम से इतर राय ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली के लोग इस साल दिवाली पर बहुत सतर्क थे। आज प्रदूषण का स्तर पांच साल में सबसे कम है। गोपाल राय ने कहा कि राजधानी में उन 40 स्थानों पर एंटी-स्मॉग गन लगाई जाएंगी जहां वायु प्रदूषण ज्यादा है।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस साल दिवाली पर आतिशबाजी की घटनाओं में 30 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि 323 एक्यूआई अभी चिंताजनक है और हमें बताता है कि आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण बढ़ेगा। राय ने दावा किया कि पंजाब सरकार ने केंद्र के समर्थन के बिना राज्य में पराली जलाने के मामलों पर नियंत्रण पाया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में दिवाली वाले दिन (सोमवार को) पराली जलाने की 1,019 घटनाएं सामने आईं, जबकि पिछले साल दिवाली पर इनकी संख्या 3,032 थी। दूसरी तरफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के मामले बढ़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *