नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हर दिन सोशल मीडिया पर किसी ना किसी चीज को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनीं रहती हैं। अब एक बार फिर से मलाइका का एक ऐसे वीडियो वायरल हो गया है जिसे देखकर उनके फैंस भी काफी हैरान हो रहे हैं। सामने आए इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा पीएम मोदी से मुलाकात करती दिखाई दे रही हैं। दरअसल, पहली झलक में हर कोई कंफ्यूज हो रहा है कि मलाइका पीएम मोदी के साथ ही हैं। हालांकि वीडियो में मलाइका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल शख्स से बातचीत करती नजर आ रही हैं। वीडियो को देखने के बाद एक बार तो कोई भी यह समझ बैठेगा कि वह पीएम मोदी से बातचीत कर रही हैं।
मलाइका अरोड़ा का ये वीडियो कुछ ही दिनों पुराना है जब वो हाल ही में एक इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस के काफी दिलचस्प रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स मलाइका का इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर भी कर रहे हैं।