• Mon. Dec 11th, 2023

सेवानिवृत्ति से तीन माह पहले दर्ज करें पेंशन प्रकरण – कमिश्नर

Byadmin

Dec 1, 2022

रीवा
रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने संभाग के सभी कार्यालय प्रमुखों को लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये हैं। कमिश्नर ने कहा है कि सेवानिवृत्ति होने वाले अधिकारी-कर्मचारी की सेवानिवृत्ति से तीन माह पूर्व पेंशन प्रकरण तैयार करें। उसमें समस्त आवश्यक अभिलेख दर्ज करें। पेंशन प्रकरण ऑनलाइन दर्ज करने के साथ उसे पेंशन कार्यालय को उपलब्ध करायें। कलेक्टर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पेंशन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करें।

कमिश्नर ने कहा कि सेवानिवृत्त शासकीय सेवक आपके कार्यालय का सदस्य रहा है उसके स्वत्वों का भुगतान करना आपकी जिम्मेदारी है। पेंशन प्रकरण तैयार करते समय सेवा पुस्तिका में सभी निर्धारित जानकारियां अनिवार्य रूप से दर्ज करायें। सेवानिवृत्ति होने वाले शासकीय सेवक के नामित व्यक्तियों की जानकारी अनिवार्य रूप से भरे। लंबित पेंशन प्रकरणों में विभागीय जांच, वेतन की विसंगति, लंबित वसूली तथा सेवा अभिलेख संबंधी आपत्तियां है। कार्यालय प्रमुख विशेष प्रयास करके लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराये। संभागीय पेंशन अधिकारी पेंशन प्रकरणो निराकरण की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *